हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड राशन कार्ड KYC: खाद्य मंत्री रेखा आर्या का बड़ा फैसला, ‘ई-KYC न होने पर भी नहीं रुकेगा राशन’

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड: उत्तराखंड में खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड के लिए चल रही ई-केवाईसी (फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन) प्रक्रिया को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने बड़ी राहत दी है। मंत्री ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों, नेटवर्क कनेक्टिविटी और अन्य व्यवहारिक चुनौतियों को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों की ई-केवाईसी नहीं हुई है, उन्हें बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।


📅 केंद्र की समय सीमा में मिली राहत

 

  • अंतिम तारीख: केंद्र सरकार ने राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी करने के लिए 30 नवंबर तक की अंतिम तारीख घोषित की है।

  • चुनौती: उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में नेटवर्क कनेक्टिविटी और दूर-दराज के कारण बड़ी संख्या में ई-केवाईसी नहीं हो पाई है।

🗣️ मंत्री के निर्देश और कारण

 

मंत्री रेखा आर्या ने आम लोगों से मुलाकात के बाद इस व्यावहारिकता को समझा। उनके अनुसार, ई-केवाईसी न होने के मुख्य कारण हैं:

  1. आजीविका के लिए बाहर: ज्यादातर परिवारों के मुखिया अपनी आजीविका के लिए घर से बाहर हैं, जिससे उनका अंगूठा/रेटिना स्कैन नहीं हो पाया है।

  2. नेटवर्क चुनौती: कई दुर्गम स्थानों पर नेटवर्क और अन्य कनेक्टिविटी एक बड़ी चुनौती है।

  3. बुजुर्ग और बीमार: कुछ अत्यंत बुजुर्ग और असाध्य रोगों से पीड़ित लोगों की भी केवाईसी नहीं हो पाई है।

✅ विभाग द्वारा जारी आदेश

 

मंत्री रेखा आर्या के डायरेक्शन के बाद विभाग ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को इससे संबंधित आदेश दिए हैं:

  • राशन वितरण: ई-केवाईसी न होने की वजह से किसी का भी राशन नहीं रुकेगा

  • अतिरिक्त समय: जिनकी केवाईसी नहीं हो पाई है, उन्हें और समय दिया जाए

  • लाभ का भुगतान: इसके साथ ही, राशन विक्रेताओं के बकाया लाभांश का भुगतान 3 दिन के भीतर करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

Exit mobile version