लालकुआं: बुधवार का दिन नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिवार के लिए धार्मिक उल्लास से भरा रहा। दुग्ध कारखाना परिसर में भगवान विश्वकर्मा का भव्य पूजन-अर्चन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। इस आयोजन में अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर भाग लिया, जिससे संगठन में नई ऊर्जा और एकजुटता का संचार हुआ।
भजनों और वेदमंत्रों से गूंजा दुग्ध कारखाना परिसर
सुबह से ही दुग्ध कारखाना परिसर में भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला। सुंदरकांड और भजनों की मधुर ध्वनि के साथ-साथ वेदमंत्रों की गूंज ने पूरे वातावरण को पावन बना दिया। पारंपरिक विधि-विधान से आयोजित हवन में सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने आहुतियाँ देकर अपनी आस्था व्यक्त की। इस दौरान सबने मिलकर भजन-कीर्तन में भी हिस्सा लिया। इसके बाद सभी ने आपसी सौहार्द और एकजुटता के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
दुग्ध संघ अध्यक्ष ने पीएम मोदी को भी दी बधाई
इस अवसर पर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा का पूजन हमें नई प्रेरणा देता है और उनके आशीर्वाद से संघ की प्रगति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि संघ उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रहा है। बोरा ने बताया कि आज विश्वकर्मा पूजा के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है, जिसे धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन कार्यस्थल पर परिवार जैसा माहौल बनाते हैं और आपसी एकजुटता को मजबूत करते हैं।
इस भव्य पूजन में वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रभारी प्रशासन/विपणन संजय सिंह भाकुनी, कारखाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राणा समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी और श्रद्धालु उपस्थित थे। इस आयोजन को सभी ने एक प्रेरणादायी और अविस्मरणीय अनुभव बताया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें