
राजू अनेजा, काशीपुर। काशीपुर नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने सभी क्षेत्रवासियों को रंगों के महापर्व होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि काशीपुर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम काशीपुर पूरी तरह से प्रयासरत है तथा काशीपुर की जनता से भी काशीपुर को साफ स्वच्छ रखने में अपनी अपनी सहभागिता निभाने और नगर निगम के इस प्रयास में सहयोग करने की अपील करता है। उन्होंने कहा कि अपने घर आंगन के साथ ही अपने मोहल्ले व शहर को साफ व स्वच्छ रखें तथा पॉलिथीन का प्रयोग कतई ना करें और बाजार में खरीदारी करने से पूर्व कपड़े का थैला साथ में लेकर जरूर चलें। उन्होंने होली के शुभ अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों के जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।