हिमालय प्रहरी

लाइट जाने पर जब अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन, तो भाजपा के पूर्व पार्षद ने सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास ओर कर दी सी एम पोर्टल पर शिकायत

खबर शेयर करें -

अफसरों की चुप्पी से भड़के भाजपा नेता राजकुमार यादव

राजू अनेजा,काशीपुर। अपनी ही सरकार में अफसरों की लापरवाही से नाराज भाजपा के पूर्व पार्षद और प्रमुख व्यापारी नेता राजकुमार यादव ने विद्युत विभाग के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली।

मामला वार्ड नंबर 19 कटरामलियांन का है, जहां बीती रात अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। भाजपा नेता राजकुमार यादव ने तत्काल कई विद्युत अधिकारियों को फोन कर संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं की।

लगातार प्रयासों के बावजूद जब किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया तो पूर्व पार्षद ने फेसबुक पर अपनी भड़ास निकाल बेपरवाह बने अधिकारियों को आड़े हाथों लिया और कुछ देर में ही सोशल मीडिया पर लोगो की प्रतिक्रिया आने लगी जिसमे स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन बिजली गुल रहती है, लेकिन विभागीय अधिकारी शिकायतों को नजरअंदाज करते हैं।

 


और फिर सीएम पोर्टल में शिकायत करते ही आ गई लाइट

जब फोन कॉल और संदेशों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो भाजपा नेता राजकुमार यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर तुरन्त इसकी शिकायत दर्ज कराई। इधर शिकायत दर्ज होते ही कुछ ही देर में क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

राजकुमार यादव ने कहा कि “अपनी सरकार होने के बावजूद जब अधिकारी हमारे फोन तक नहीं उठा रहे, तो आम जनता की क्या हालत होती होगी। जब लाइट चली जाती है तो जनता हमसे ही सवाल करती है।”

भाजपा नेता ने विभागीय अधिकारियों से जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने की अपील की। उनका कहना है कि जिम्मेदारी के अभाव में जनता को परेशान होना पड़ता है और सरकार की छवि पर भी असर पड़ता है।

 

Exit mobile version