हिमालय प्रहरी

क्या निगम के बाद अगला पड़ाव विधानसभा? काशीपुर में सियासी सरगर्मी, जननायक दीपक बाली पर टिकीं निगाहें

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर।नगर निगम से विधानसभा तक का सफर—क्या काशीपुर के लोकप्रिय मेयर दीपक बाली की राजनीति अब इसी दिशा में बढ़ रही है? यह सवाल आज केवल राजनीतिक गलियारों तक सीमित नहीं, बल्कि चाय की दुकानों, बाजारों, मोहल्लों और सामाजिक आयोजनों में आम चर्चा का विषय बन चुका है। महज़ कुछ ही वर्षों में नगर निगम की कमान संभालने वाले दीपक बाली ने जिस कार्यशैली और जनसरोकारों के साथ खुद को स्थापित किया है, उसने उन्हें आम जनमानस के बीच एक मेयर नहीं, बल्कि जननायक के रूप में पहचान दिलाई है।

निगम कार्यालय बना जनता का दरबार

नगर निगम काशीपुर का कार्यालय अब केवल फाइलों और बैठकों तक सीमित नहीं रहा। यहां रोज़ाना सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। खास बात यह कि फरियादी को केवल आश्वासन नहीं, बल्कि मौके पर समाधान भी मिलता है। यही वजह है कि निगम कार्यालय को अब लोग “बाली का दरबार” कहने लगे हैं, जहां बिना भेदभाव हर आवाज सुनी जाती है।

सफाई, सड़क, पानी, बिजली—हर मोर्चे पर सक्रिय मेयर

शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाना हो, जर्जर सड़कों की मरम्मत, पेयजल संकट या बिजली आपूर्ति—हर मुद्दे पर मेयर दीपक बाली को जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े देखा गया है। कभी खुद निरीक्षण करते, तो कभी अधिकारियों को मौके पर तलब कर जवाबदेही तय करते हुए—उनकी सक्रियता ने प्रशासनिक सुस्ती को भी झकझोर दिया है।

बाजार से मंदिर तक, हर जगह मौजूदगी

व्यापारियों के साथ बाजार में चाय पर चर्चा करना अब उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। वहीं सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में भी दीपक बाली अग्रिम पंक्ति में नजर आते हैं। यही निरंतर जनसंपर्क उनकी लोकप्रियता की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है।

सीएम से निकटता, काशीपुर को मिल रहा विकास का लाभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मेयर दीपक बाली की निकटता का सीधा लाभ काशीपुर को मिलता दिख रहा है। विकास कार्यों के लिए बजट की कमी अब बीते दिनों की बात होती जा रही है। सड़क, नाली, सौंदर्यीकरण और अधोसंरचना विकास के कार्यों में तेजी ने शहर की तस्वीर बदलनी शुरू कर दी है।

कम समय में ऊंचाइयों पर पहुंची लोकप्रियता

राजनीति में जहां पहचान बनाने में दशकों लग जाते हैं, वहीं दीपक बाली ने बेहद कम समय में जनता के दिलों में जगह बना ली। यही कारण है कि अब 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

2027 का चुनाव—क्या जनता देगी बड़ी जिम्मेदारी?

सवाल साफ है—क्या नगर निगम के बाद दीपक बाली का अगला पड़ाव विधानसभा होगा? क्या 2027 में काशीपुर की जनता अपने इस लोकप्रिय मेयर को विधायक के रूप में देखना चाहेगी? फिलहाल जवाब भविष्य के गर्भ में है, लेकिन मौजूदा हालात और जनभावनाएं यह संकेत जरूर दे रही हैं कि अगर दीपक बाली मैदान में उतरते हैं, तो मुकाबला बेहद दिलचस्प और सियासी तापमान बेहद गर्म होने वाला है।

फिलहाल काशीपुर की सड़कों से लेकर सियासत तक एक ही नाम गूंज रहा है—दीपक बाली।

Exit mobile version