
राजू अनेजा, बाजपुर। बाजपुर क्षेत्र में एक ज्वैलर्स पर महिला को नकली सोने की वाली बेचने और जमा धनराशि वापस न करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपी और कार्रवाई की मांग की है। हालांकि ज्वैलर्स ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
ग्राम हरलालपुर निवासी रेणुका देवी पत्नी स्व. यशपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2018 में उसने नगर के एक ज्वैलर्स से चार ग्राम वजन की सोने की वाली बनवाई थी। बाद में जब उसने सोने की जांच कराई तो वह नकली निकली। इस पर ज्वैलर्स ने उसे दूसरा पीस देने का आश्वासन दिया।
पीड़िता ने बताया कि संबंधित ज्वैलर्स के यहां उसने दो हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से कमेटी भी डाली थी, जिसमें उसके कुल दस हजार रुपये जमा हो चुके थे। इसी दौरान बीमारी के चलते उसके पति का निधन हो गया। इसके बाद जब वह दोबारा ज्वैलर्स के पास गई और सोना व जमा राशि वापस मांगी, तो ज्वैलर्स ने देने से इंकार कर दिया।
वहीं ज्वैलर्स अमर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने महिला को कोई नकली सोने की वाली नहीं दी है।
मामले में एसआई देवेंद्र मनराल ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें