राजू अनेजा,लालकुआँ। वरिष्ठ युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी का जन्मदिन श्रद्धा और सेवा के साथ धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिवस के अवसर पर उन्होंने गौधाम हल्दूचौड़, श्रील नित्यानन्द पाद आश्रम एवं श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने गौसेवा एवं सेवा कार्यों में सहभागिता कर आत्मिक संतोष और प्रेरणा प्राप्त की।
कोश्यारी ने प्रार्थना की कि श्री राधा-कृष्ण जी की कृपा सभी पर बनी रहे और समाज व राष्ट्र सेवा का संकल्प और अधिक दृढ़ हो। इसके बाद उन्होंने लालकुआँ वेरीपड़ाव स्थित महालक्ष्मी मंदिर में भी दर्शन व पूजन कर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और सबके मंगल की कामना की। इस दौरान उन्होंने स्वामी सोमेश्वर यति महाराज जी से भेंट कर उन्होंने मंदिर से जुड़े विषयों पर चर्चा की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दुग्ध संघ की गोष्ठी में भी दीपेंद्र कोश्यारी का भव्य रूप से स्वागत किया गया। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और दुग्ध उत्पादकों की मौजूदगी में केक काटकर जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।जिसके बाद कई जगह पर उनके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता निभाई और क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ जनों एवं बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया।जन्मदिन के अवसर पर कई जगह मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए शुभकामनाएं अर्पित की।धार्मिक आस्था, सेवा कार्य और कार्यकर्ताओं के स्नेह के बीच मनाया गया यह जन्मदिन दीपेंद्र कोश्यारी के लिए यादगार बन गया। इस दौरान उन्होंने सभी ईस्ट मित्रों एवम कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह से क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों एवं कार्यकर्ताओं का प्यार मिला है उससे उन्हें एक नई ऊर्जा का संचार प्राप्त हुआ है जो कभी भी भुलाया नही जा सकता है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें