अवैध उप खनिज लेकर क्रेशर के भीतर गए दो वाहनों को पकड़ा

खबर शेयर करें -


लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में गौला रेंज की टीम ने वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त दो डंपर सीज किये है।
सोमवार की रात्रि 11.45 बजे गौला रेंज की टीम नियमित गश्त पर थी। इस दौरान टीम द्वारा मुखानी चौराहे के पास से उप खनिज ले जाते हुए वाहनों का पीछा किया तथा दोनों वाहनों को उप खनिज जांच हेतु रोका गया। परंतु दोनों चालक वाहनों को भगाते हुए रामपुर रोड स्थित विंध्यवासिनी स्टोन क्रेशर के भीतर ले गए । वाहनों के चालक वाहन को स्टोन क्रेशर परिसर के भीतर खड़ा कर भाग गए। दोनों वाहनों की खाना तलाशी लेने पर वाहनों में उपखनिज लदा पाया तथा वाहन में लदे उपखनिज के कोई भी वैध प्रपत्र नहीं पाए गए। जिसपर दोनों वाहनों UK 04CA 8380 व UK04CA 8613 के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए वन अपराध दर्ज कर सीज कर दिया गया है। पता लगाया जा रहा है की अवैध उपखनिज कहां से लाया जा रहा था। इसको लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है । टीम में उपराजिक प्रमोद बिष्ट, वन दरोगा हेम जोश, भूपाल सिंह जीना, राम सिंह रावत, नीरज सिंह रावत, ललित सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह नेगी , हयात सिंह शिव सिंह आदि वन कर्मी मौजूद थे। गोला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी नेे बताया की अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही जारीी रहेगी।