आज यूरोप में गूंजेगी हल्दूचौड़ की लक्की के मुक्के की गूंज

खबर शेयर करें -


लालकुआं: यूरोप के दक्षिण तट पर स्थित मोंटेनेग्रो में आयोजित यूथ मेन एंड वीमेन बाक्सिंग चैंपियनशिप में हल्दूचौड़ की लक्की राणा उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। वह उत्तराखंड से चुनी जाने वाली वे एकमात्र बाक्सर हैं।
हल्दूचौड़ के स्कूल बस चालक देवेंद्र सिंह राणा बस की पुत्री लक्की राणा का चयन 16 से 22 फरवरी तक यूरोप के
मोंटेनेग्रो में आयोजित यूथ मेन एंड वीमेन बाक्सिंग चैंपियनशिप मोंटेनेग्रो हुवा है। उनके चयन से खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। भारत की टीम मोंटेनेग्रो पहुच चुकी है। कोच भूपेश भट्ट के अनुसार रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में स्थित नेशनल बाक्सिंग एकेडमी में चयन प्रक्रिया 18 से 21 जनवरी तक चली थी। जिसमें लक्की ने भारतीय टीम में स्थान बनाया था । लक्की ने इंडिया यूथ वीमेन के चीफ कोच भास्कर चंद्र भट्ट की देखरेख में प्रशिक्षण लिया है। लक्की इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल चुकी है।