अहमदाबाद: जोस बटलर (नाबाद 83) के करियर की बेस्ट पारी के दम पर इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड ने 18.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।बटलर ने अपने करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। टी20 में उनकी यह बेस्ट पारी है। बटलर ने 52 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाए। बेयरस्टो ने उन्होंने 28 गेंदों पर पांच चौके जड़े।
दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की।भारत की ओर से युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली।
भारत की शुरुआत खराब रही
भारत की शुरुआत खराब रही. पावरप्ले में 24 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके थे. पिछले मैच के हीरो ईशान किशन का बल्ला इस बार नहीं चला. वह 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने बेन स्टोक्स पर चौके के साथ खाता खोला और फिर आदिल राशिद पर लगातार दो चौकों के साथ 10वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया
पंत हालांकि कप्तान विराट कोहली की कॉल पर सैम करन की गेंद पर तीसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए. उन्होंने 20 गेंद में 25 रन बनाए. श्रेयस अय्यर (09… ने करन पर चौके से खाता खोला लेकिन वुड की गेंद पर बाउंड्री पर डेविड मलान को कैच दे बैठे जिससे 15वें ओवर में टीम का स्कोर पांच विकेट पर 86 रन हो गया
कोहली ने 16वें ओवर में आर्चर पर चौके और छक्के के साथ रन गति में इजाफा करने का प्रयास किया. इसी ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा हुआ. कोहली ने अगले ओवर में जोर्डन पर छक्के और चौके के साथ 37 गेंद में 27वां अर्धशतक पूरा किया और फिर वुड को निशाना बनाते हुए उन पर लगातार दो छक्के और एक चौका मारा. पंड्या ने भी अगले ओवर में आर्चर पर छक्का जड़ा जबकि कोहली ने भी गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए.


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

