एक रुपया पर लाभार्थी को मिलेगा इस राज्य में नया मकान, जानिये सरकार की यह योजना

खबर शेयर करें -

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में सचिवालय के पहले ब्लॉक में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। पिछले दिनों लिये गये निर्णयों को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। नवरत्नालु योजना को लेकर एक साल के कार्यक्रमों को केबिनेट ने मंजूर किया। कैबिनेट ने अप्रैल से लेकर जनवरी तक की योजनाओं को अमल लाने पर मुहर लगाई। इन योजनाओं से 5.8 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। 

आंध्र प्रदेश सरकार शहर और नगर में रहनेवाले मध्यमवर्गीय लोगों को भी कम मूल्य में मकान स्थल उपलब्ध कराने के साथ मकान निर्माण भी करवा कर देना चाहती है। इस दिश में सरकार ने कदम उठाया है। इन लोगों को वाईएसआर जगनन्ना हाउसिंग प्रॉजेक्ट के अंतर्गत लाभ पहुंचाने पर सरकार जोर दे रही है। सरकार ने निजी ले-आउट में से 5 प्रतिशत ले आउट की जगह जिलाधीश को सौंपने का निर्णय लिया। यदि किसी कारण निजी ले-आउट में जगह उपलब्ध नहीं होती है तो 3 किमी क्षेत्र के भीतर भूमि खरीदी जाएगी। इस लैंड बैंक का हाउसिंग प्रॉजेक्ट के अंतर्गत उपयोग होगा।

► 2021-23 कैलेंडर साल के लिए ‘नवरत्नालु’ कार्यक्रम को कैबिनेट की मंजूरी
– अप्रैल में वसति दिवेना, लगभग 15,56,956 लाभार्थियों का होगा फायदा
-अप्रैल, जुलाई, दिसंबर और फरवरी 2022 जगनन्ना विद्या दिवेना (संपूर्ण फीस रिएम्बर्समेंट) योजना अमल में आयेगी। लगभग 18,80,934 लोगों को मिलेगा लाभ
– जून में जगनन्ना विद्या कानुका अमल में आयेगी। इस योजना में लगभग 42,34,322 छात्र लाभान्वित होंगे।
– अप्रैल में किसानों को बिना ब्याज के ऋण (रबी 2019 और खरीप 2020) मिलेगा। इससे लगभग 66,11,382 किसान लाभान्वित होंगे।
– अप्रैल में ड्वाक्रा महिलाओं को बिना ब्याज के ऋण मिलेगा। लगभग 90,37,255 महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ

– मई में 2020 खरीफ फसल बीमा का भुगतान किया जाएगा। इससे लगभग 9,48,000 किसानों लाभ पहुंचेगा।
– मई में मत्स्यकार भरोसा योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। लगभग 1,09,231 मछुआरे लाभान्वित होंगे।
– मई में मत्स्यकार भरोसा योजना में डीज़ल सब्सिडी दी जाएगी। योजना के अंतर्गत लगभग 19,746 मछुआरों को डीज़ल सब्सिडी उपलब्ध होगी।
– जून में वाईएसआर चेयुता के अंतर्गत लगभग 24,55,534 लोग लाभान्वित होंगे।
– जुलाई में वाईएसआर वाहन मित्र योजना में लगभग 2,74,015 लोगों को लाभ मिलेगा।
– जुलाई में कापु नेस्तम योजना में लगभग 3,27,862 कापु समुदाय के लोग लाभान्वित होंगे।

– अगस्त में किसानों को बिना ब्याज का ऋण (खरीफ 2021 के लिए) लगभग 25 लाख रुपये किसानों को दिये जाएंगे।
– अगस्त में एमएसएमई और स्पिनिंग मिल को इंडस्ट्रियल इन्सेंटिव का भुगतान लगभग 9,800 लोगों को लाभ मिलेगा।
– अगस्त में नेतन्ना नेस्तम योजना के अंतर्गत लगभग 81,703 लाभार्थियों का फायदा होगा।
– अगस्त में एग्री गोल्ड पीड़ितों को नकद भुगतान किया जाएगा। 3,34,160 पीड़ितों को मुआवजा मिलेगा।
– सितंबर में वाईएसआर आसरा के अंतर्गत लगभग 87,74,674 लोगों को लाभ मिलेगा।
– अक्टूबर में जगनन्ना तोडु योजना में लगभग 9,05,003 लाभार्थियों का फायदा होगा।

– अक्टूबर में टेलर, रजक और नाई ब्राह्मणों को जगनन्ना चेदोडु योजना के अंतर्गत लगभग 2,98,428 लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
– नवंबर में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की महिलाओं को ‘ईबीसी नेस्तम’ योजना में 6,00,000 महिलाओं को लाभ मिलेगा।
– 2022 में जनवरी में ‘अम्मा वोडी’ अमल आयेगी। योजना में लगभग 44,48,865 लाभार्थी लाभान्वित होंगे। इस योजना में कुल मिला कर लगभग 5,08,08,220 लोग लाभार्थियों की सूची में शामिल होंगे। हर महीने दिये जाने वाले पेंशन में 5,69,81,184 पेंशनधारक योजना का लाभ लेंगे।
– वाईएसआर लॉ हस्तम योजना में लगभग 2012 लोगों का हर महीने फायदा होगा।
– जगनन्ना गोरुमुद्दा योजना के अंतर्गत 36,88, 618 लोगों को लाभ मिलेगा।
– वाईएसआर संपूर्ण पोषण में 30,16,000 लोगों को पौष्टिक आहार मिलेगा।
– इमाम और मोज्जीन को आर्थिक सहायता के तौर पर 77,290 लाभार्थियों को सहायता उपलब्ध की जाएगी।
– शेष योग्य लाभार्थियों को भी मकान के पट्टे दिये जाएंगे।
– इसके अलावा हर महीने घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा।

► आर्थिक रूप से पिछड़ी सवर्ण महिलाओं को जगनन्ना वरम में ईबीसी नेस्तम योजना के अंतर्गत हर साल 15 हजार के हिसाब से तीन  साल तक 45 हजार रुपये दिये जाएंगे।
हालांकि एससी,एसटी, बीसी और माइनारिटी वर्ग की महिलाओं को चेयुता और कापु नेस्तम योजनाओं में लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी तर्ज पर आर्थिक रूप से पिछड़ी सवर्ण महिलाओं को लाभ पहुंचाया जाएगा।

बताया गया कि ईबीसी महिलाओं को तीन साल की अवधि के लिए 45 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। इस योजना का लाभ 45 से 60 उम्र की महिलाएं ले सकेंगी। इस योजना को कैबिनेट ने मंजूर किया। शहर क्षेत्र में टिडको मकानों का क्षेत्रफल 300 चौमी फीट के बीच होता है तो एक रूपया पर ही लाभधारकों को मकान देने पर कैबिनेट ने मंजूरी दी है। विधानसभा के सत्र के दौरान कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा होगी।

 

कैबिनेट की बैठक के दौरान पंचायत चुनाव के अलावा एमपीटीसी, जेडपीटीसी और म्युनिसिपल चुनाव को लेकर चर्चा हुई। सीएम ने मंत्रियों से कहा कि राज्य हो रहे चुनाव में वाईएसआरसीपी की स्थिति मजबूत बनी हुई है। सभी चुनाव के आयोजन के लिए सरकार तैयार है। पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर जीत मिलने पर सीएम जगन मोहन ने सभी मंत्रियों का अभिनंदन किया। वाईएसआरसीपी ने ऐतिहासिक तौर पर 80 प्रतिशत चुनाव परिणाम हासिल किये हैं। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन यथाशीघ्र पूरा नहीं करने पर कोरोना के मामले फिर से बढ़ने की संभावना है। कैबिनेट ने विशाखा स्टील प्लांट को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव रखने का निर्णय लिया।

बैठक में सरकार के मुख्य सचिव आदित्यनाथ दास, मंत्री कोडाली नानी, आदिमुलपु सुरेश, बोत्सा सत्यनारायण, बालिनेनि श्रीनिवास रेड्डी, अलग-अलग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।