कर्मचारियों ने खुद ही हड़प लिए एटीएम में लोड करने के लिए दिए गए 16 लाख रुपए
काशीपुर/हल्द्वानी : एटीएम में डालने के लिए दिए गए 16 लाख रुपये दो कर्मचारियों ने आपस मे बांट लिए। कंपनी के ब्रांच मैनेजर द्वारा दी गई तहरीर पर काशीपुर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड कंपनी एटीएम में पैसे डालने का काम करती है। जिसका कार्यालय उत्सव गार्डन रजनीगंधा कंपलेक्स हल्द्वानी में है। कंपनी के ब्रांच मैनेजर विजय सिंह ने दो कर्मचारियों के खिलाफ 16 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए काशीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमे कहा गया है कि उनकी कंपनी विभिन्न बैंकों के एटीएम में कैश लोड करने का काम करती है। काशीपुर के मोहल्ला थाना काशीपुर निवासी देवेश यादव पुत्र ओम प्रकाश और मुरादाबाद के महेशपुर खेम मानपुर निवासी वैभव भारद्वाज पुत्र चेतन शर्मा काशीपुर में उनकी कंपनी कर्मचारी है।
गत दिनों हुई जांच में सामने आया कि दोनों कर्मचारियों ने 27 व 29 जनवरी को एटीएम में लोड करने ले किये दिए गए पैसों में से 16 लाख रुपये की रकम का गबन कर लिया है। बताया जा रहा है कि 12 फरवरी को एक कर्मचारी ने देवेश यादव अपना इस्तीफा देकर काशीपुर से ही चला गया। जबकि दूसरा आरोपित देवेश भारद्वाज अभी कंपनी में ही कार्य कर रहा है। ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। कोटवल कोतवाली संजय पाठक का कहना है कि मामले।की जांच की जा रही है। जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें