कहां पर दिन में भी तारे दिखाई देते हैं ?

credit: third party image reference
IAS में अधिकारी में पूछे गये प्रश्न है | आप चाहे तो इसे याद कर सकते है | यह अधिकांश सरकारी परीक्षा में पूछे जाते है |
1 किस देश का प्रत्येक नागरिक सैनिक हे?
उतर : इजराइल का।
2 दुनिया में सबसे कम शब्द कौन सी भाषा में हे?
उतर : इटालिया
3 कौन सी ऐसी गैस है जिसको आदमी सूंघने पर केवल हंसता ही रहता है ?
उतर : नाइट्रस ऑक्साइड
4 कहां पर दिन में भी तारे दिखाई देते हैं ?
उतर : अंतरिक्ष में में दिन में भी तारे दिखाई देते हैं
5 इवनिंग स्टार किस ग्रह को कहते हैं ?
उतर : शुक्र ग्रह को कहते हैं
6 रेड स्टार किस ग्रह को कहते हैं ?
उतर : मंगल ग्रह को कहते हैं
7 एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उतर : मनीला (फिलीपींस)
8 स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया ?
उतर : 1893 में
9: भगवती समिति किससे संबंधित है ?
उतर : बेरोजगारी से
10: बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई थी ?
उतर : 1770 में
11 किस देश में इनकम टैक्स नहीं लगता ?
उतर : मोनाको में (यूरोप)
12 भारत में पहला कंप्यूटर कहां पर लगाया गया ?
उतर : बैंगलोर के प्रधान डाकघर में
13 वर्ष 1975 में आपातस्थित के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?
उतर : फकरुद्दीन अली अहमद
14 परमाणु बम किस देश ने पहले बनाया था ?
उतर : अमेरिका ने
15: यूरो कप – 2016 को जीतने वाली फुटबॉल टीम कौन सी है ?
उतर : पुर्तगाल टीम

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें