कांस्टेबल के नशे में मिलने पर एसएसपी ने किया निलंबित

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: डयूटी में लापरवाही पर एसएसपी रूद्रपुर की कार्यवाही जारी है। मंगलवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने काशीपुर के कटोराताल में तैनात सिपाही के नशे की हालत में मिलने पर निलंबित कर दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार काशीपुर के कटोराताल चौकी में तैनात कांस्टेबल कमल रावत डयूटी के दौरान नशे की हालत में मिला। रिपोर्ट मिलने के बाद मंगलवार को एसएसपी दिलीप सिंह कुँवर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है। बता दे की इससे पूर्व एसएसपी ने गत शुक्रवार की देर शाम पुलिस विभाग के परिवहन शाखा के निरीक्षण के दौरान वाहनों में गंदगी दिखाई देने पर एसआई आनंद सिंह बिष्ट को निलंबित कर दिया है। जबकि उससे पूर्व गत गुरुवार रात को एसएसपी ने अवैध वसूली व ड्यूटी में लापहरवाही में दरउ चौकी प्रभारी रमेश चंद्र बेलवाल, कांस्टेबल मनोज, रविन्द्र, और गोरखनाथ को निलंबित कर दिया था। इसके अलावा ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर सुल्तानपुर पटटी प्रभारी  विपिन चंद्र जोशी, कांस्टेबल अमित जोशी, सुबोध शर्मा, दर्शन सिंह, बबलू गोस्वामी को लाइन हाजिर किया था। एसएसपी का कहना है कि ड्यूटी पर लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।