भीषण सड़क हादसा- विवाह समारोह से लौट रही कार पलटी, तीन की मौत व तीन घायल

खबर शेयर करें -

किच्छा: मॉर्निंग वाक कर रहे युवक को बचाने के चक्कर में बारात से लौट रही कार पलट गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत व तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दे कि सोमवार की रात को किच्छा के बसंत गार्डन निवासी जगदीश गोयल की पुत्री की गदरपुर में विवाह था। विवाह समारोह से रॉकी गोयल पुत्र सुरेंद्र गोयल, अनिता पत्नी मदन गोपाल, कुसुमलता पत्नी ज्योति प्रकाश शर्मा, मंजू पत्नी जगदीश व निर्मला देवी पत्नी सुरेंद्र गोयल कार द्वारा वापस आ रहे थे। मंगलवार सुबह कार मॉर्निंग वॉक कर रहे एफसीआई में कार्यरत चरन सिंह आयु 40 पुत्र तेज सिंह निवासी किशनपुर किच्छा को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। और कार चरन सिंह को कुचलते हुए कई बार कलाबाजी खाते हुए खाई में पलट गई। दुर्घटना में चरन सिंह के साथ ही कार सवार कुसुमलता पत्नी ज्योति प्रकाश शर्मा उम्र 55 वर्ष, निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा, मंजू पत्नी जगदीश उम्र 62 वर्ष निवासी बसंत गार्डन किच्छा की मौत हो गयी। जबकि निर्मला देवी पत्नी सुरेंद्र गोयल, रॉकी गोयल पुत्र सुरेंद्र गोयल, अनिता पत्नी मदन गोपाल घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा घायलों को रुद्रपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।