कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका पर गोष्ठी का आयोजन
हल्दूचौड़: आदर्श प्रेस क्लब हल्दूचौड़ के सातवें स्थापना दिवस पर कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना काल में पत्रकारों के सामने आई चुनौतियों पर चर्चा की गई।
बुधवार को हल्दूचौड़ प्रेस क्लब कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में पत्रकारों ने कहा कि कोरोना काल में विषम परिस्थितियों में खबरों को जनता तक पहुंचाना चुनौती से कम नही था। बावजूद इसके पत्रकारों ने फ्रंट लाइन वर्कर की भूमिका निभाते हुए अपने काम को बखूबी निभाया। लेकिन सरकारों ने पत्रकारों कोई सुविधा देना तो दूर आज तक वैक्सीन तक लगवाने की जहमत नही उठाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों ने वास्तव में समाज को बचाने के लिए सराहनीय कार्य किया है। इस दौरान क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र, छात्राओं व खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रमोद बमेटा व संचालन रिम्पी बिष्ट ने किया। गोष्ठी को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आंनद सिंह दर्मवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, दीपक पांडे, सीमा पाठक, कैलाश दुम्का, उमेश कबडवाल, सूचना निदेशक योगेश मिश्रा, राजेंद्र रावत, बीसी भट्ट, रमेश जोशी, हरेंद्र असगोला समेत तमाम लोग मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें