गौला में खनिज निकासी का काम इस बार होगा देरी से, खनिज का सीमांकन सहित अन्य कार्य बाकी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाली गौला नदी सहित शारदा नदी, नंधौर नदी और दबका नदी में 1 अक्टूबर से खनन निकासी का कार्य शुरू नहीं होगा. इसलिए खनन कारोबारियों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि नदी में अधिक पानी होने के चलते अभी तक उप खनिज के लिए नदियों का सीमांकन नहीं पाया है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि खनिज निकासी में अभी भी 15 से 20 दिन का समय लग सकता है.

क्षेत्रीय प्रबंधक वन विकास निगम महेश आर्य ने बताया कि पिछले सप्ताह भारी बारिश होने के चलते नदियों का जलस्तर अभी भी बना हुआ है. यहां तक कि पहले चरण का उप खनिज का सीमांकन हो चुका है लेकिन दूसरे चरण का उप खनिज का सीमांकन सहित अन्य कार्य बाकी है. वन विकास निगम द्वारा उप खनिज निकासी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. खनिज ढोने वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण का काम चल रहा है. लेकिन नदी में अधिक पानी होने के चलते खनन निकासी कार्य में इस बार देरी होगी.

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: कनाडा की युवती को भाया उत्तराखंड का युवक, परिजनों के विरोध के बावजूद मंदिर में रचाई शादी

आर्य ने बताया कि खनन निकासी गेटों पर तौल कांटे, इंटरनेट कनेक्टिविटी सहित अन्य कार्यों को ठीक करने के निर्देश दे दिए गए हैं. पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा है, पानी कम होते ही नदी का सीमांकन करने के बाद खनन कार्य की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. गौरतलब है कि कुमाऊं मंडल की नदियों से प्रदेश सरकार को खनन से भारी राजस्व की प्राप्ति होती है, जहां उप खनिज कार्य में 8 हजार से अधिक वाहन जबकि 30 हजार से अधिक मजदूर कार्य करते हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इन नदियों से उप खनिज निकासी में 15 से 20 दिन का देरी हो सकती है. ऐसे में खनन कारोबारियों तो अभी इंतजार करना पड़ेगा.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र की मिसाल बना काशीपुर नगर निगम, दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर महापौर दीपक बाली के सम्मान में एकजुट हुआ पूरा सदन, पार्षदों ने कहा ‘हम सब मेयर हैं

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें