घर से लापता हुई युवती अपने प्रेमी के साथ लोटी वापस

खबर शेयर करें -

प्रेमी संग ट्रेन के आगे कूद गई युवती, दो महीने पहले ही हुई थी शादी - Yuva  Haryana

हल्द्वानी। बीते दिनों घर से लापता हुई युवती आज सुबह अपने प्रेमी के साथ बनभूलपुरा पहुंच गई और पुलिस को बताया कि उसने पड़ोस के ही एक युवक के साथ
निकाह कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया और वार्ता के बाद दोनों राजी होने पर युवती अपने पति के घर चली गई।

बता दें कि बीते 8 मार्च को बनभूलपुरा क्षेत्र से एक युवती अचानक घर से लापता हो
गई। परिजनों ने युवती की काफी खोजबीन की लेकिन युवती का कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों ने 10 मार्च को युवती की बनभूलपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार को युवती अपने पड़ोस के इमरान नामक व्यक्ति के साथ बनभूलपुरा थाने पहुंचीं और पुलिस को बताया कि वह बालिग है और उसने
इमरान के साथ निकाह कर लिया है, और वह अब अपने पति इमरान के साथ ही रहना
चाहती है। पुलिस ने दोनो के परिजनों को थाने बुलाकर वार्ता की गई। जिसके बाद दोनो परिजन राजी होने पर युवती अपने पति के घर चली गई।