चोरों ने कन्फेक्शनरी की दुकान पर धावा बोलकर हजारों रुपए की नकदी सहित किराने के सामान पर किया हाथ साफ

खबर शेयर करें -

लालकुआ।  सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल गेट के सामने स्थित  राधे राधे कन्फेक्शनरी  के पिछले हिस्से पर अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर  हजारों रुपए की नकदी सहित किराने के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सूचना के बाद मौकेे पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है वही रिहायशी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना से हड़कंंप मचा हुआ है।

प्राप्त सूचना के अनुसार सेंचरी पल्प एंड पेपर मिल के मुख्य द्वार के सामने स्थित राधे राधे कन्फेक्शनरी एंड केक हाउस के स्वामी लखन कुमार ने बताया कि बीती रात वह दुकान बंद कर बिन्दुखत्ता अपने निवास पर सोने गए थे कि सोमवार की तड़के सुबह उनके आस पड़ोसियों ने दुकान में चोरी होने की सूचना दी  आनन-फानन में जैसे ही दुकान पर पहुंचा तो दुकान की हालत देख कर पैरों तले जमीन  खिसक गई  चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की टीन काट रखी थी जब दुकान खोलकर देखी तो दुकान केे गल्ले में रखी नकदी सहित दुकान में रखा हजारों रुपए का किराने का कीमती समान भी गायब दिखा रिहायशी क्षेत्र में चोरी की सूचना से पूरेे क्षेत्र में हड़कंप मच गया आनन-फानन मे दुकान के स्वामी लखन सिंह ने कन्फेक्शनरी की दुकान में हुई चोरी की लिखित सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे की मदद से  अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी ।