जंगल में एक साथ टहल रहे थे दो लेपर्ड ट्रैप कैमरे में हुए कैद

खबर शेयर करें -


लालकुआं: तराई पूर्वी वन प्रभाग के जंगलों में लेपर्ड की तादात बढ़ने लगी है। जंगल में माहौल अनुकूल होने के कारण वन्य जीव स्वच्छंद होकर विचरण कर रहे है। वन विभाग द्वारा जंगल में लगाए गए ट्रैप कैमरों में इस बात का खुलासा हुआ है। डॉली रेंज के जंगल मे लगे ट्रेप कैमरे में एक साथ विचरण कर रहे दो लेपर्ड की दुर्लभ फ़ोटो भी कैद हुई है।
कोरोना काल में संक्रमण फैलने के खतरे को मद्देनजर रखते हुए वन विभाग भी सतर्क हो गया था। जिसके बाद तत्कालीन वन संरक्षक पराग मधुकर धकाते ने तराई पूर्वी वन प्रभाग के जंगलों में दर्जनों ट्रेप कैमरे लगवाए गए। ताकि वन्य जीवों के व्यवहार व उनकी देखरेख हो सके। पिछले दिनों डॉली रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी अनिल जोशी द्वारा जंगल में लगे कैमरों को देखा तो एक कैमरे में दो लेपर्ड की एक साथ विचरण करने वाली दुर्लभ फोटो भी मिली। जबकि अन्य कैमरों में हिरण, हाथी, मोर, जंगली सूअर, भालू समेत तमाम वन्यजीवों की तस्वीरें कैद हुई हैं। जिससे वन विभाग अति उत्साहित है। डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि तराई पूर्वी वन प्रभाग में एक साथ दो लेपर्ड का एक साथ फोटो पहली बार मिला है। उन्होंने बताया कि जंगल में वन्यजीवों की तादाद बढ़ रही है। जिनके लिए वन विभाग अनुकूल माहौल बनाने का वर्कर्स प्रयास कर रहा है।