हरिद्वार: अगर आप रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी का इंतजार कर रहे हो और तभी रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ी की जगह विशालकाय हाथी दौड़ते हुए आपकी तरफ आए तो आपका क्या हाल होगा। यह बात सोचने से भी डर लग जाता है ।
बुधवार की रात दो बजे ऐसी ही घटना हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पर घटी। जब एक विशालकाय टस्कर हाथी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर दौड़ने लगा। जिससे रेलवे रेलगाड़ी का इंतजार कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों में अफरा-तफरी मची तो रेलवे कर्मचारियों में भी दहशत पैदा हो गई। शोरगुल मचाया गया लेकिन हाथी रेलवे ट्रैक पर मदमस्त होकर दौड़ने लगा। करीब एक घंटे तक रेलवे ट्रैक पर कभी इधर कभी उधर दौड़ने के बाद रेलवे अधिकारियों द्वारा इंजन की लाइट जलाई गई। जिसके बाद हाथी रेलवे स्टेशन से बाहर हो गया। इस दौरान रेलवे अधिकारियों के साथ हैं हम ही रहे। सौभाग्य से उस समय रेलवे स्टेशन पर कोई रेल गाड़ी नहीं आई वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें