जानिए एक ऐसे अद्भुत वृक्ष के बारे में जिस पर 40 तरह के अलग-अलग फल लगते हैं

credit: third party image reference
दोस्तों नमस्कार आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे अद्भुत वृक्ष के बारे में जिसके बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा ।
न्यूयॉर्क अमेरिका में विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर सेम वें अकेन ने ग्राफ्टिंग तकनीक से एक ऐसा पेड़ तैयार किया है जिस पर 40 तरह के फल लगते हैं। प्रोफेसर वन द्वारा तैयार यह पौधा ट्री ऑफ 40 नाम से प्रसिद्ध है। लगभग ₹1900000 की कीमत वाले इस अनोखे पेड़ पर बेर खुबानी चेरी बादाम नेक्टराइन जैसे फल लगते हैं।
कैंसर कारक प्रदूषणों से बचाएगा घर में लगा पौधा।
दोस्तों अमेरिका की वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने मनी प्लांट की प्रजाति के एक प्रकार के पौधे पोठोस आईवीके चीन में परिवर्तन कर उसमें कैंसर फैलाने वाले अति सूक्ष्म प्रदूषक कणों को अवशोषित करने की क्षमता विकसित कर दी है जिसके फल स्वरूप घरों में लगाए जाने वाले मनी प्लांट सरीखे पौधे ऑक्सीजन देने के साथ-साथ कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव में कारगर सिद्ध होंगे। शोधकर्ताओं के अनुसार वर्तमान में घरों में प्रदूषण कणों से बचाव के लिए कई प्रकार के फिल्टर इस्तेमाल में लाए जाते हैं लेकिन वायु में कुछ ऐसे अति सूक्ष्म कण है जो इन फिल्टर ओं के भी पार हो जाते हैं क्लोरोफॉर्म और बेंजीन केकन इसी प्रकार के हैं इन दोनों का संबंध कैंसर से पाया जा चुका है इसलिए वैज्ञानिकों ने पौधे में चीन में परिवर्तन कर इस प्रोटीन के उपयोग का रास्ता निकाला।वैज्ञानिक और भी ऐसे प्रयोग निरंतर कर रहे हैं ताकि भविष्य में जेनेटिक बदलाव कर पौधों को और अधिक खतरनाक प्रदूषण कानों से निपटने के घर की हवा को शुद्ध करने में सक्षम बनाया जा सके।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें