जूनियर कर्मचारी को प्रभारी विपणन का पदभार देने के नाराज हुए सीनियर कर्मचारी

नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं का मामला

खबर शेयर करें -


लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं में प्रभारी प्रशासन विपणन का पदभार एक कर्मचारी को देने के बाद दुग्ध संघ के तमाम कर्मचारियों ने प्रबंधन पर अपने चहेते जूनियर कर्मचारी को उक्त लाभ देने का आरोप लगाते हुए तत्काल उक्त नियुक्ति को निरस्त करने की मांग की है इधर संघ के सामान्य प्रबंधक का कहना है कि उक्त व्यवस्था वैकल्पिक मात्र है। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं के  सामान्य प्रबंधक एचएस कुटोंला  के हस्ताक्षर से जारी पत्र में प्रभारी प्रशासन विपणन का कार्य देख रहे अशोक कुमार सिंह  का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका पदभार विक्रय पर्यवेक्षक व हल्द्वानी  डिपो प्रभारी संजय भाकुनी को देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रेस को जारी बयान में  वरिष्ठ विक्रय पर्यवेक्षक (वरिष्ठ ग्रेड पे) प्रेमसिंह बगड़वाल द्वारा दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक को भेजे गए पत्र में आपत्ति प्रकट करते हुए कहा गया है कि यह दुग्ध संघ के नियमों का खुला उल्लंघन है पत्र में कहा गया है कि संघ में 3 सीनियर कर्मचारियों के रहते हुए संघ प्रबंधन द्वारा अपने चहेते चौथे नंबर के जूनियर कर्मचारी को प्रभार दिया गया है। उक्त आशय की आपत्ति उनके द्वारा सामान्य प्रबंधक के कार्यालय में दर्ज करा दी है। इधर पत्रकारों से बात करते हुए बगड़वाल ने कहा कि इसके बावजूद भी दुग्ध संघ प्रबंधन द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो वह एमडी दुग्ध विकास विभाग कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बोर्ड के किसी भी प्रस्ताव पर अनुमोदन मिलने के पश्चात ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है लेकिन यहां संघ प्रबंधन द्वारा प्रस्ताव पर  बिना अनुमोदन प्राप्त किए जूनियर कर्मचारी को पदभार दिए जाने  का सीधे-सीधे आदेश कर दिया जो नियम विरुद्ध है। इस संबंध में संघ के सामान्य प्रबंधक एचएस कुटोला ने कहा कि उनके द्वारा जो भी कार्रवाई की गई है वह वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर की गई है जिसे किसी भी समय समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के निर्णय के अनुरूप दुग्ध संघ कार्यालय की व्यवस्था को बनाने के लिए उनके द्वारा यह निर्णय लिया गया।

Ad Ad