तेल लेने आये टैंकर के केबिन में बेहोश मिला परिचालक
हल्दूचौड़: आईओसी डिपो में तेल भरने आए परिचालक की ह्दय गति रुकने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार की प्रात: आईओसी डिपो में लोहाघाट के लिए तेल भरने आए टेंकर संख्या यूके03सीए – 0656 का परिचालक टीकाराम भट्ट उम्र 50 वर्ष निवासी चकरपुर टनकपुर गाड़ी के केबिन में ही बेहोश हो गया। घटना के समय टेंकर डिपो के पार्किंग में खड़ा था। जिसके बाद चालक पुष्कर व डिपो कर्मचारियों ने उसे आपात कालीन सेवा 108 से अस्पताल भेजते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। लेकिन उसने अस्पताल पहुंचने से पहले की दम तोड़ दिया। चालक पुष्कर ने बताया कि टेंकर को लेकर लोहाघाट के लिए तेल लेने के लिए डिपो में आए थे। अचानक सीने में दर्द होने के बाद टीकाराम केबिन में गिर गया। हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 112 की सूचना पर मौके पर पुलिस गई थी लेकिन तब तक उसे 108 से हल्द्वानी चिकित्सालय भेज दिया गया था। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिचालक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें