दस-बीस रुपये के लालच में महिला ने गंवाए दो लाख रुपये, उच्चकों ने फिल्मी अंदाज में किया हाथ साफ
कहते हैं लालच बुरी बला है। लोभ में आकर इंसान अक्सर कुछ गलती कर बैठता है, जिसको लेकर बाद में सिर्फ पछतावा होता है। ऐसा ही कुछ मुजफ्फरपुर में एक महिला के साथ हुआ, जब शनिवार को चोरों ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में उसे चूना लगा दिया। महिला दस-बीस रुपये के लालच में अपने दो लाख रुपयों से हाथ धो बैठी। दरअसल, ये पूरा मामला शहर के श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) के मस्जिद चौक के पास की है। यहां कुछ उचक्कों ने सुनील कुंवर नाम के व्यक्ति की पत्नी को बेवकूफ बनाकर उनकी बाइक की डिक्की खोलकर दो लाख रुपये उड़ा लिए। महिला को जब तक इस बात की भनक लगती तब तब चोर पैसे लेकर फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक, सुनील कुंवर की बाइक के पास उसकी पत्नी गीता देवी खड़ी थी, जबकि सुनील कुंवर पास की दुकान में कापी-किताब खरीदने गए थे। इस दौरान उनकी डिक्की में एक लाख 50 हजार रुपये थे, जो वह जमीन खरीदने के लिए किसी को देने आई थे। उच्चकों को इसकी भनक लग गई। महिला को बाइक के पास से हटाने के लिए उच्चकों ने कुछ दूरी पर दस और बीस के नोट फेंक दिया। एक उचक्का ने महिला को कहा कि आपके रुपये गिरे हैं। गीता देवी ने पहले तो अपने रुपये होने से इन्कार कर दिया। बाद में जब उचक्कों ने अपनी बात पर जोर दिया तो वे झांसे में आ गई।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें