देवरनिया में ट्रेन से कटकर लालकुआं के व्यापारी की मौत

खबर शेयर करें -


लालकुआं। देवरनिया में रेलगाड़ी से कटकर लालकुआं के व्यापारी की मौत हो गई है। दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, लालकुआं के व्यवसाई की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन लालकुआं से देवरनिया रवाना हो चुके हैं।

शुक्रवार दोपहर लगभग 2:55 पर थाना क्षेत्र देवरनिया अंतर्गत देवरनिया और बहेडी के बीच लालकुआं के हाथीखाना निवासी व्यवसाई नसीर अहमद पुत्र रमजानी उम्र 45 वर्ष ट्रेन नंबर 05352 की चपेट में आ गए। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। पर रेलवे सुरक्षा बल बहेड़ी एवं देवरनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से शिनाख्त के उपरांत घटना की सूचना लालकुआं को परिजनों को दी गई।
परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया आनन-फानन में मृतक के परिजन देवरनिया को रवाना हो चुके हैं। परिजनों के मुताबिक मृतक के तीन बच्चे हैं तथा पच्चीस एकड़ रोड में कॉस्मेटिक की दुकान है। फिलहाल हादसा कैसे हुआ आरपीएफ एवं पुलिस की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है मृतक नसीर अहमद अपनी रिश्तेदारी में देवरनिया अंतर्गत एक गांव में गए हुए थे।