देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश किशोरी को कराया आजाद

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर : हंस विहार कॉलोनी क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने देह व्यापार गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग के कब्जे से एक किशोरी को आजाद कराया है, जोकि नाबालिक है।
इस तरह हुआ खुलासा
पुलिस के मुताबिक बीती रात ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल सेल को यह सूचना मिली थी कि भूरारानी रेलवे ट्रैक, हंस विहार कॉलोनी के पास एक मकान में देह व्यापार की गतिविधियां चल रही है, सूचना मिलते ही सेल प्रभारी बसंती आर्या ने तुरंत रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसमें तुरंत हरकत में आते हुए सीईओ अमित कुमार, कोतवाल एनएन पंत एवं सेल प्रभारी बसंती आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। मौके पर ही पुलिस ने राकेश रोशन नामक व्यक्ति जो कि अपने आप को ग्राम हिम्मतपुर कालाढूंगी नैनीताल निवासी बता रहा था को गिरफ्तार किया जबकि दूसरे कमरे से उन्हें एक 15 साल की किशोरी मिली और उसके साथ ग्राम जिगना थाना मीरगंज बिहार फिलहाल ट्रांसिट कैंप निवासी विनोद कुमार रंगे हाथों पकड़ा गया, पुलिस द्वारा जब विनोद की तलाशी ली गई तो उसके पास से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यह जानकारी दी कि आरोपी राकेश रोशन किशोरी को अपने साथ रख कर दे व्यापार कर आता था विनोद कुमार नामक आरोपी उसका परमानेंट ग्राहक था यह देह व्यापार के लिए पंद्रह ₹1500 किशोरी एवं हजार रुपए राकेश को कमीशन दिया करता था। साथ ही सीओ अमित कुमार ने यह भी जानकारी दी कि आरोपित संचालक राकेश रोशन और ग्राहक जितेंद्र कुमार के खिलाफ देह व्यापार एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा, साथ ही पीड़ित किशोरी को चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है।