पिता की हत्या में सजा काट रहे पुत्र को जमानत पर छुड़वाना मां को पड़ा महंगा, चुकाई यह कीमत
हैदराबाद : माता कभी कुमाता नहीं हो सकती पर पूत कपूत हो सकते हैं, इस कथन को बल देती एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपने पिता की हत्या करने की सजा काट रहे बेटे को उसकी मां ने उसकी गलतियों को नजरअंदाज करते हुए जमानत पर छुड़वाया, पर वह यह नहीं जानती थी कि यह उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल साबित होगी। हत्यारे बेटे ने घर आकर अपनी ही मां की हत्या कर फरार हो गया।
रायमल्लु और हनुमम्मा दंपति का एकलौता बेटा था कोंडय्या। दंपत्ति ने बेटे को बचपन से ही किसी भी कष्ट का एहसास नहीं होने दिया और उसके अच्छे पालन पोषण में जो हो सकता था वह किया। पढ़ाया लिखाया फिर उसकी शादी कर उसका घर भी बसाया, पर उसकी बुरी आदतों एवं शराब की लत की वजह से उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ उसे 15 साल पहले ही छोड़कर जा चुकी थी। दंपत्ति ने तब भी जैसे तैसे मजदूरी कर अपनी बहू एवं पोतियों के भरण पोषण की पूरी जिम्मेदारी उठाई। इतना कुछ होने के बाद भी इस कलयुगी बेटे को अक्ल नहीं आईं और वह शराब के नशे में अपने मां-बाप से मारपीट करने लगा एवं पैसों की मांग करने लगा, 4 साल पहले पिता के शराब पीने के लिए पैसे देने से मना करने पर उसने अपने पिता की हत्या कर दी।
4 साल बाद जब उसकी मां को उस पर दया आई तो वह अपने बेटे को जमानत पर छुड़ा घर ले आई, 4 साल बाद भी पर बेटा नहीं सुधरा वह अपनी मां से दोबारा शराब के लिए पैसों की मांग करने लगा मजबूरी में मां जैसे तैसे मजदूरी कर उसके शराब की लत को पूरा कर रही थी 1 दिन पैसा ना देने पर पुत्र ने आवेश में आकर अपनी ही मां की भी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर केस दर्ज कर लिया है एवं पुत्र की तलाश भी तेज कर दी है साथ ही जल्द उसकी गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया है
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें