पुलभट्टा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पूर्व बीडीसी के पति के हत्यारे को पुलिस ने दबोचा

खबर शेयर करें -

यशवंत कुमार, किच्छा : 21 फरवरी की देर रात्रि बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कि गुत्थी को आज पुलभट्टा थाना पुलिस ने सुलझा लिया, उक्त मामले में बुजुर्ग के रिश्तेदार राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया है। जल्दआरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा, हत्या के पीछे पुश्तेनी कारोबारी विवाद व  राजनीतिक प्रतिद्वंता बताई जा रही है। 

आरोपी राजकुमार मृतक का रिश्तेदार है। गौरतलब है कि 21 फरवरी की रात्रि में अजीतपुर निवासी गंगाराम राठौर की सोते वक्त गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर टीम का गठन किया था। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे थे। 26 फरवरी को पुलिस टीम ने हत्या के आरोप राजकुमार को सकरस थाना बहेड़ी से गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि 21 फरवरी को उसका पूरा परिवार दिल्ली गया हुआ था। इस दौरान उसने देर रात घटना को अंजाम दिया गया। हत्या कांड को अंजाम देने के बाद वह बरेली ओर सकरस बहेड़ी में रहा। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया है।

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि अजीतपुर निवासी बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया है। आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया जा रहा हैं

थाना पुलिस द्वारा इतने कम समय में मामले का खुलासा करने पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने थाना पुलिस की पीठ थपथपाते हुए सराहना की ।