पूर्णागिरि दर्शन से लौट रहे पांच वर्षीय बच्चे की ट्रैक्टर की चपेट आने से मौत

खबर शेयर करें -

टनकपुर : पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन कर लौट रही पांच वर्ष की बच्ची की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । बच्ची ट्रैक्टर की ट्राली से गिरकर टायर के नीचे आ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा है।
यूपी के बिहट गांव के थाना गौट, रामकोट सीतापुर के रहने वाले मूलचंद अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पूर्णागिरि दर्शन के लिए आए थे।दर्शन के बाद वह अपने साले से मिलने शारदा खनन क्षेत्र में परिवार के साथ आए थे। वापसी में वह शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में खनन सामग्री लेकर ट्रैक्टर संख्या-यूके-03सीए, 1476 में बैठ कर आ रहे थे। कांटे के करीब पहुंचते ही मूलचंद की 5 वर्षीय पुत्री गुड़िया ट्रैक्टर से गिरकर टायर की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि खटीमा के झनकट निवासी चालक हरीश राम को हिरासत में ले लिया। साथ ही ट्रैक्टर को कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया है। जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।