पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गणेश उपाध्याय ने दर्जनों ग्रामीणों व किसानों के साथ बैठक मैं कही यह बड़ी बातें

खबर शेयर करें -

यशवंत कुमार, संवाददाता हिमालय प्रहरी

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गणेश उपाध्याय ने निकटवर्ती ग्राम छिनकी में दर्जनों ग्रामीणों व किसानों के साथ बैठक की।उन्होने कहा कि भाजपा के शासन में किसानों, व्यापारियों, बेरोजगार व आम आदमी का जीना मुहाल हो चुका है। किसान 4 माह से धरने पर बैठा है परन्तु सरकार को कोई सुध नहीं है।

बेरोजगार नौकरी पाने को आंदोलन कर रहे हैं व पढ़े लिखे बेरोजगार उम्र की आखिरी सीमा को पार कर रहे हैं। व्यापारी नोटबंदी के बाद जीएसटी में हुए संशोधनों से परेशान हैं। काम धंधा चौपट हो गया है। डीजल के तेल आसमान छू रहे हैं, फसल बुवाई में किसानों की लागत में 30 प्रतिशत बढ़ौत्तरी हो चुकी है। किसानों का पूरे उत्तराखंड में 570 करोड़ गन्ने का भुगतान बकाया है। धान का 20 करोड़ रु जिला सहकारिता विभाग
उधम सिंह नगर द्वारा विगत 4 माह से किसानों का भुगतान बकाया है। किच्छा चीनी मिल द्वारा 56 करोड़ रुपए के गन्ने का भुगतान किसानों को नहीं किया गया है। किसानो का बढ़ती मंहगाई में खेती से मोह भंग हो गया है। गेहूं की कटाई होने को है, बच्चो के एडमीशन, शादियां सभी खर्चे पूरे करने को किसान कर्ज के तले दबा जा रहा है।आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को आम आदमी उखाड़ फेंकने को तैयार खड़ा है। आने वाले समय में आम आदमी का रुख कांग्रेस सरकार की तरफ है और आम आदमी का भविष्य कांग्रेस सरकार में ही सुरक्षित रह सकता है। छिनकी में डॉ० गणेश उपाध्याय के साथ कदीर, सफीक, मोहम्मद सादिक, रईसुद्दीन मलिक, रियाज अहमद, तसव्वर, महिपाल सिंह बोरा, नवी अहमद, लियाकत, सलीम अहमद, जावेद, रियाज, सरवर सहित दर्जनों ग्रामीण व किसान मौजूद थे।