पूर्व सभासद नीलू चौधरी के निधन पर शोक में डूबा लालकुआं

खबर शेयर करें -


लालकुआं: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सभासद पवन चौधरी का आकस्मिक निधन हो गया है, उनके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है।
लालकुआं के वार्ड नंबर पांच निवासी पूर्व सभासद पवन चौधरी उर्फ नीलू उम्र 42 वर्ष पिछले दिनों पेट की बीमारी से ग्रसित हो गए। जिनको पहले ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया उसके बाद दिल्ली ले जाया गया। जहा पर सोमवार की सांय को उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। पवन चौधरी नगर पंचायत में पूर्व सभासद के साथ ही भाजपा में कई पदों ओर रहे। इसके अलावा नगर में उत्तरायणी व लोहड़ी मेला के स्थापना के समय से महामंत्री रहे। उनको लालकुआं के उत्तराणी महोत्सव में पहाड़ व पंजाब की संस्कृति को एक मंच पर लाने का श्रेय जाता है । तमाम सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाने के साथ ही मिलनसार हंसमुख बिहार के धनी नीलू की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके निधन पर तमाम जनप्रतिनिधियों, नगर वासियों व समाजसेवी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।