पैसा, प्लानिंग और 35 पीस, श्रद्धा की हॉरर कथा, अब इस एंगल पर जांच कर रही पुलिस
ये कहानी है एक खुले विचारों की लड़की श्रद्धा की है, जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहती थी और जिसके कुछ सपने थे, हसरतें थी. वो पत्रकार बनकर दुनिया को रोज खबरें देना चाहती थी, लेकिन उसको क्या पता था कि उसकी एक पसंद उसको ही सबसे बड़ी खबर बना देगी. श्रद्धा ने जिसपर खुद से ज्यादा भरोसा किया, जिस पर उसने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया, आखिरकार उसने ही उसकी कहानी को एक हॉरर कथा में बदल कर रख दिया. श्रद्धा मर्डर केस में अब ड्रग्स का भी एंगल जुड़ गया और पुलिस अब इसको लेकर भी जांच कर रही है कि ड्रग्स पैडलिंग का हिस्सा बनने से इंकार करना तो श्रद्धा की मौत की वजह नहीं बना.
श्रद्धा-आफताब के रिश्ते में खौफनाक साजिश
श्रद्धा और आफताब की इस दिल दहला देने वाली कहानी के फ्लैश बैक में जो खौफनाक साजिश छिपी थी, अब एक-एक कर वो दुनिया कर सामने आ रही है. आफताब पुलिस के सामने जो खुलासे कर रहा है, उसे सुनकर पुलिस भी सन्न है. पुलिस ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस केस को वो दो प्रेमी के रिश्तों में आई दरार की वजह से हुई हत्या मान कर चल रही थी, उसकी गहराई में कितना छल और फरेब था.
ऐसे शुरू हुई थी श्रद्धा और आफताब की लव स्टोरी


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें