फांसी पर लटकी मिली होली के दिन से लापता महिला
रुद्रपुर: होली के दिन से लापता महिला पड़ोस के एक खाली मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलते हुए मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
बी ब्लॉक ट्रांजिट कैम्प निवासी पुतुल सरकार पत्नी तारक सरकार उम्र 40 होली के दिन अचानक गायब हो गई। परिजनों द्वारा उसे काफी ढूंढा गया। लेकिन उसका कही पता नही चल।सका है। बुधवार प्रातः बी ब्लॉक ट्रांजिट कैम्प में चित्तो मजूमदार के घर के दूसरी मंजिल पर स्थित खाली कमरे से बदबू आने लगी। जिसपर ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसपर मय फोर्स मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैम्प विनोद फर्त्याल ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देख कर सबके पैरों के नीचे जमीन खिसक गई। कमरे के भीतर पुतुल सरकार का शव लटका पड़ा था। पुलिस ने शव को नीचे उतार लिया है। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि पुतुल सरकार होली के दिन से गायब थी। जिसका घर में विवाद भी हुआ था। पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इधर महिला की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने महिला की मौत को लेकर तमाम पहलुओं पर जांच करनी शुरू कर दी है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें