हिमालय प्रहरी ब्रेकिंग
लालकुआं: फायर सीजन को देखते हुए तराई पूर्वी वन प्रभाग ने अग्निकांड को रोकने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत स्कूलों व ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करने के साथ ही के हेल्प लाइन नंबर भी जारी किये है। हेल्पलाइन नंबरों को पम्पलेटों के माध्यम से जंगलों के किनारे रहने वाले लोगों को बांटा जा रहा है।
पम्पलेटों के द्वारा अपील की जा रही है कि जंगल में किसी भी तरह की आग लगने पर तुरंत सूचना दें। जिससे आग पर जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके। उल्लेखनीय है कि राज्य में 15 फरवरी से 15 जून के बीच जंगल मे आग के विकराल रूप धारण करने के कारण इस समय को फायर सीजन के रूप में माना जाता है। जिसको संज्ञान में लेकर वन विभाग अलर्ट मूड में आ गया है। तराई पूर्वी वन प्रभाग ने अपने नौ रेंजरों के नंबर को हेल्प लाइन नंबर के रूप में जारी कर पम्पलेट सार्वजनिक कर दिए है। हेल्प लाइन नंबरों में गौला रेंज के रेंजर 9412941641, डौली रेंज के रेंजर 8057794069, किशनपुर रेंज के रेंजर 9675854632, बाराकोली रेंज के रेंजर 9675840400, रनसाली रेंज के रेंजर 9410960493, दक्षिण जौलासाल के रेंजर 7500233888, किलपुरा के रेंजर 9410198186, खटीमा रेंज के रेंजर 9837674139 व सुरई रेंज के रेंजर 9258057829 के नंबरों को पम्पलेट में प्रकाशित किया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें