बुखार, खांसी व जुखाम हुवा तो नही मिलेगा स्कूल में प्रवेश
लालकुआं। सरकार के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग कक्षा 6 से 9वीं तक के छात्र छात्राओं के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। जुखाम खांसी और बुखार होने पर बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग द्वारा 8 फरवरी से कक्षा 6 से लेकर 9वी तक के छात्र छात्राओं के लिए सरकारी और निजी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। जिसकी तैयारियों के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी जोर शोर से लगे हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कोविड-19 के नियमों के पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है । स्कूल खुलने से पहले सैनिटाइजेशन किया जाएगा। साथ ही स्कूल में आने वाले बच्चों का थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। बुखार जुकाम खांसी होने पर बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें