भाजपा के सभी विधायक देहरादून रवाना
देहरादून: मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सियासी घमासा को लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है, इसी बीच मंगलवार को राज्य के सभी भाजपा समर्पित विधायकों को देहरादून बुलाया गया है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों की बैठक की जाएगी, जिसके बाद ही राज्य में चल रही इन अटकलों पर विराम लग सकेगा।
सूबे में पिछले दो दिन से नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। शनिवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम अचानक देहरादून पहुंच गए। और विधानसभा की कार्यवाही को तय वक्त से पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। और पूरा सत्ता पक्ष देहरादून पहुच गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम ने भाजपा कोर कमेटी की बैठक ली। बैठक के बाद वह सीधे दिल्ली चले गए। जिसके बाद सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली रवाना हो गए। दिनभर मुख्यमंत्री को बदलने को लेकर सियासी तापमान चरम पर रहा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं से मुलाकात की। जिसके बाद भाजपा नेतृत्व द्वारा मंगलवार को देहरादून में भाजपा विधायकों की बैठक तय की गई है। जिसके बाद भाजपा के सभी विधायक देहरादून को रवाना हो गए हैं। इधर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय नेताओं से मिलने के बाद सब कुछ ठीक होने का संकेत दिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें