महिला पीएसी कॉस्टेबल ने पेट्रोल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास
रुद्रपुर: 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात महिला कांस्टेबल पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगो द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात गम्भीर होने पर उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया है। एकता पति की मौत के बाद मृतक आश्रित कब रूप में पीएसी में भर्ती हुई थी।
प्राप्त समाचार के अनुसार नगर के हंस बिहार निवासी एकता चौधरी पत्नी स्व0 गुंजन चौधरी अपने बेटे के साथ 31 वाहनी पीएसी रुदपुर में तैनात है। मंगलवार शाम को उसने घर पर ही पेट्रोल डालकर अपने पर आग लगा दी। आग की लपटें देख आसपास के लोगो ने आग बुझा कर उसे अस्पताल में भर्ती किया। जानकारी मिलने पर सेनानायक ददन पाल, एसडीएम विशाल मिश्रा समेत तमाम पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुच गए। मजिस्ट्रेट ने गंभीर रूप से झुलसी एकता का बयान लिया। हालत गंभीर देख उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। पति की मौत के बाद एकता मृतक आश्रित के रूप में पीएसी में भर्ती हुई थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता कर रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें