मां की अनुपस्थिति में नाबालिक को ले गया एकांत में फिर कर दिया यह घिनौना कार्य
किच्छा : मां के मजदूरी में जाने के बाद नाबालिक किशोरी के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
मामला किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र का है। यहां पर विधवा महिला अपने बच्चो के साथ रहती है। रोजी रोटी के लिए वह बच्चों को घर पर अकेला छोड़ कर मजदूरी के लिए चली जाती है। जिसकारण पड़ोस में रहने वाला युवक नरेंद्र उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री पर बुरी नजर रखने लगा। पिछले दिनों युवक द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री को एकान्त में ले गया। और उसका यौन शोषण किया। यह सिलसिला कई दिन तक चलता रहा। योग द्वारा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
इस कारण बालिका ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दिया। नाबालिक के गुमसुम रहने पर मां ने जब उससे पूछा तो उसने सारी बात बता दी। जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलभट्टा एसओ विनोद जोशी ने बताया कि महिला की शिकायत पर नरेंद्र पुत्र टीकाराम के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें