यूट्यूब चैनल के माध्यम से बच्चों को सिखाए जा रहे हैं पत्रकारिता के गुर

बच्चों में बढ़ेगा आत्मविश्वास व व्यक्तित्व विकास

खबर शेयर करें -

एंकर की भूमिका में खुशी भट्ट
लालकुआं। चिल्ड्रंस एकेडमी विद्यालय ने अपना न्यूज़ चैनल शुरू करते हुए स्कूली बच्चों के आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में पहल की है। बच्चों का न्यूज़ चैनल शुरू करने वाला यह विद्यालय उत्तराखंड का पहला विद्यालय है।
हल्दूचौड़ के गोपीपुरम में स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सेकेंडरी स्कूल ने चिल्ड्रंस एकेडमी न्यूज़ चैनल (सीएएन) प्रारंभ कर एक अभिनव पहल की है। वर्तमान समय में जहाँ कोरोना काल में सभी विद्यालय इस दुविधा में है कि पुनः विद्यालय कैसे संचालित करें, वही इस संवेदनशील स्थिति में चिल्ड्रन्स एकेडमी द्वारा बच्चों के लिए बच्चों का, बच्चों के द्वारा चिल्ड्रन्स एकेडमी न्यूज चैनल प्रारम्भ किया है। जिसका उद्देश्य बच्चों के चहुँमुखी विकास एवं आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व के गुणों को उत्तरोत्तर बढ़ाना है। जिससे बच्चों में नई जिज्ञासा उत्पन्न हो, जिससे वे शहर, राज्य और देश-दुनिया के बारे में बहुत कुछ सुचनांए प्राप्त कर सके। बता दे इस न्यूज चैनल में देश-दुनियाँ में घटित हो रही मुख्य जानकारियों का प्रसारण किया गया। इस न्यूज चैनल की प्रथम न्यूज एंकर कक्षा 9 की छात्रा आयुषी भट्ट रही।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीष पाठक ने बताया कि इस पहल से बच्चों को विभिन्न भाषाओं में वाचन कौशल एवं उनके ज्ञान में वृद्धि होगी। जो बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
यह पहल सरकार द्वारा लागू नई शिक्षानीति 2021 को बल प्रदान करेगा एवं बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहयोगी रहेगा। विदित रहे कि स्कूली बच्चों का न्यूज़ चैनल बनाने वाला उत्तराखंड का यह पहला विद्यालय है।