रानीखेत में सेना की खुली भर्ती शुरू

पहले दिन पहुंचे करीब एक हजार युवा

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी: रानीखेत के सोमनाथ मैदान में चल रही भारतीय सेना के कुमाऊं रेजिमेंट की खुली भर्ती सोमवार से शुरू हो गई है । पहले दिन पिथौरागढ़ के धारचूला व गणाई गंगोली तहसील के युवा रानीखेत पहुंच चुके हैं। पहले दिन करीब एक हजार नौजवानों को किस्मत आजमाने का मौका मिल सकता है।
भर्ती में शामिल होने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले युवाओं के लिए प्रशासन ने इस बार खास बंदोबस्त किए हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे के निर्देश पर 3 विद्यालयों वह कैंट बोर्ड के रंगोली सभागार मैं युवाओं के रहने वह भोजन की व्यवस्था की गई है। ताकि युवाओं को खुले आसमान के नीचे रात ना गुजारने पड़े। पहले दिन धारचूला व गणाई गंगोली तहसील के युवा हिस्सा लेंगे।

हल्द्वानी: सेना के सूत्रों के अनुसार 15 से 18 फरवरी तक पिथौरागढ़, 19 से 21 फरवरी तक चंपावत, 22 को फिर से पिथौरागढ़, 24 से 26 फरवरी तक अल्मोड़ा उसके बाद उधम सिंह नगर वह नैनीताल जनपद के नौजवान हिस्सा लेंगे।