रामगंगा के समाई अल्टो कार

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: जनपद के थल-मुनस्यारी मार्ग में घटीगाड़ के निकल मंगलवार की सुबह अल्टो कार अनियंत्रित होकर राम गंगा नदी में गिर गई। जिसमे कार सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया।
सोमवार की सुबह बागेश्वर के नामती चेताबगड़ निवासी मनोहर सिंह पुत्र भूपाल सिंह उम्र 25 वर्ष गांव के ही एक अन्य 19 वर्षीय युवक भरत सिंह के साथ अल्टो से थल गए थे। वापस लौटते समय घटी गाड़ के समीप कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में लुढ़कते हुए रामगंगा नदी में गिर गई। दुर्घटना में मनोहर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भरत सिंह कार से छिटक कर गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल और मृतक के शव को बाहर निकाला। परिजनों को सूचना दे दी गई है।