रुदपुर में कार पलटने से अल्मोड़ा निवासी सिडकुल कर्मी की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। जनपद के छतरपुर में कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार सिडकुल कर्मी ल की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
अल्मोड़ा जनपद के जैती निवासी प्रकाश नेगी पुत्र खुशाल सिंह नेगी उम्र 26 वर्ष अपनी पत्नी पूजा के साथ क्षेत्र के गंगापुर रोड में रहता था। सिडकुल के एक कंपनी में कार्यरत प्रकाश नेगी रविवार की रात को अल्मोड़ा के लमगड़ा निवासी मित्र हरीश कुमार, संतोष नेगी, राकेश नेगी और कृष्णा नेगी के साथ कार से छतरपुर को जा रहे थे। छतरपुर के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। राहगीरों द्वारा कार में सवार पांचों युवकों को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रकाश नेगी को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को हल्द्वानी हायर सेंटर को रेफर कर दिया है। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। पत्नी पूजा बार-बार गश खाकर बेहोश हो जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।