रेलगाड़ी के उल्टा चलने पर तीन कर्मचारी निलंबित
टनकपुर : दिल्ली से टनकपुर जा रही रेलगाड़ी के उल्टा दौड़ने के मामले में रेलवे विभाग ने गार्ड, लोको व सहायक लोको पायलट को निलंबित कर दिया था। रेल अधिकारियों ने खटीमा को टनकपुर आ कर मामले की जांच करने के बाद यह फैसला लिया।
बता दे कि बुधवार शाम करीब पौने पांच बजे दिल्ली से टनकपुर आ रही पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस (5326) मनिहारगोठ पहुंची तो सिग्नल के पास एक मवेशी से टकरा गई। जिससे मोशी के करने के साथ ही यह गाड़ी का प्रेशर पाइप भी फट गया। और आगे बढऩे के बजाय पीछे की ओर जाने लगी। चालक द्वारा रेलगाड़ी को रोकने के काफी प्रयास किए गए लेकिन रेलगाड़ी पीछे की तरफ दौड़ती ही रही। ट्रेन में दो एसी व आठ सामान्य बोगियों में करीब 60 यात्री सवार थे। करीब 20 किलोमीटर पीछे चलने के बाद खटीमा के पास रेलवे ट्रैक में पत्थर डालकर रेलगाड़ी को रोका गया। तब जाकर यात्री के साथ ही रेल विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इधर इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात्रि प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर गार्ड, लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को निलंबित कर दिया गया। गुरुवार को मंडल मुख्यालय से दो मैकेनिक इंजन के फॉल्ट की जांच को खटीमा पहुंचे। वह अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे। इधर रेलगाड़ी की उल्टा चलने का मामला हर किसी की जुबां पर है।