लालकुआं ट्रांसपोर्ट नगर में बेखौफ़ युवकों द्वारा की गई तोड़फोड़ व लूटपाट, होटल स्वामी को किया लहूलुहान
लालकुआं: नगर के ट्रांसपोर्ट नगर में दबंग युवकों ने ढाबे में घुसकर जमकर तोड़फोड़ व लूटपाट करते हुए ढाबा स्वामी को बेरहमी से पीट दिया, होटल स्वामी द्वारा बमुश्किल अपनी जान बचाई गई, आसपास के लोगो द्वारा घायल ढाबा स्वामी को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया।
गुरुवार की देर सांय को आधा दर्जन अजय दिवाकर, आकाश दिवाकर व विक्की बोरा समेत आधा दर्जन युवक ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मंडल ढाबे में घुस गए, जिन्होंने दबंगई दिखाते हुए वहां पर रखी कुर्सियां और बर्तनों को फेंकते हुए ढाबा स्वामी विशू मंडल की जमकर पिटाई लगा दी, यही नहीं दबंग युवकों द्वारा गल्ले में रखे पैसों की भी लूटपाट की गई, ढाबा स्वामी को सिर पर रोड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, और आरोपित युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए, दबंगों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में की गई इस वारदात से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद युवक को अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया, इधर मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इधर कोतवाल डीआर वर्मा ने कहा की कोतवाली क्षेत्र में अराजकता किसी भी हालत में बर्दास्त नही की जायेगी, मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस बुलाते रही कोतवाली और युवक मचा रहे थे आतंक
लालकुआं: हमलावर युवकों में पुलिस का कोई भी खौफ दिखाई नहीं दिया, पूर्व में हुए झगड़े को लेकर युवकों को पुलिस द्वारा कोतवाली बुलाया था, लेकिन पुलिस को ठेंगा दिखाकर बेखौफ हमलावर ट्रांसपोर्ट नगर में तांडव मचाते रहे।
दरअसल शुक्रवार की देर सांय को विशू मंडल के ढाबे के पास शराब पीकर दो युवक लड़ रहे थे, विशू द्वारा बीच बचाव किया तो एक युवक गिर कर चोटिल हो गया, जिसके बाद उक्त युवक कोतवाली में विशू की शिकायत करके आया, पुलिस के बुलाने पर विशू गुरुवार को कई बार कोतवाली गया, लेकिन शिकायतकर्ता पुलिस के बुलाने पर भी कोतवाली नही आया, और अपने साथियों को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ढाबे स्वामी पर हमला कर दिया,