विधायक के फर्जी फेसबुक अकाउंट से करीबियों और प्रशंसकों से मांगे गए पैसे
आंध्र प्रदेश : काकीनाडा के विधायक चंद्रशेखर रेड्डी के नाम से एक फर्जी फ़ेसबुक अकाउंट खुलने का मामला प्रकाश में आया है, इसमें विधायक के करीबियों और प्रशंसकों से गूगल पे के जरिए पैसे मांगे जा रहे हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार अज्ञात व्यक्ति द्वारा विधायक चंद्रशेखर रेड्डी के नाम से एक फेसबुक अकाउंट सोमवार को खोला गया, जिसमें विधायक की फोटो व नाम जोड़ दिया गया, तत्पश्चात विधायक के जितने भी करीबी मित्र थे उनको रकम भेजने का संदेश पोस्ट किया गया, साथ ही भेजी गई रकम को अगले दिन वापस देने का भी संदेश पोस्ट किया गया, यह सारे मैसेज काफी समय तक सुर्खियों में बने रहे।
पूरे क्षेत्र में फेसबुक द्वारा यह संदेश फेल जाने की खबर जब विधायकों के समर्थकों ने विधायक चंद्रशेखर को दी तो विधायक ने किसी भी प्रकार का मैसेज भेजने का खंडन किया साथ ही तुरंत विधायक ने पुलिस अधीक्षक नईम अस्मी और अन्य पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी, इसके बाद तुरंत ही पार्टी के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर पवन ने फेसबुक का स्क्रीनशॉट लेकर टू टाउन थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
हालात की गंभीरता को समझते हुए विधायक चंद्रशेखर ने जनता से यह अपील की है कि फर्जी फेसबुक को देखकर कोई भी उसके जाल में न फंसे, फर्जी फेसबुक बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई है, और अपने समस्त जनता से उन्होंने यहां आग्रह किया कि वह किसी भी प्रकार की ऑनलाइन की धोखाधड़ी से सावधान रहें, और उन्होंने इस तरह का रैकेट चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात भी कही।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें