शराब के लिए पानी लाने में देर हुई तो युवक की आंख फोड़ दी
किच्छा: विवाह समारोह में आये युवकों के लिए शराब के लिए पानी लाने में देरी होने पर युवक की आंख फोड़ दी। जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस के पास जाने पर चोरी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर डराने का प्रयास भी किया। पीड़ित की माँ की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
किच्छा के वार्ड नंबर पांच निवासी मीना पत्नी मुन्ना ने कोतवाली में दी तहरीर देते हुए कहा कि गत 17 फरवरी की रात को उसका पुत्र किशन वार्ड में आयोजित विवाह समारोह में गया था। इस दौरान पार्टी में सोहन व अंकित ने उसे शराब के लिए पानी लाने को कहा। पानी लाने में किशन से देरी हो गई। जिसके बाद गुस्से में आये अंकित ने किशन को गाली देनी शुरू कर दी। यही नही तैश में आये अंकित ने किशन की आंख पर बांस का डंडा मार दिया। जिससे किशन लहूलुहान हो गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा किशन को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। आरोपियों ने अस्पताल में जाकर किशन को पुलिस में शिकायत करने पर चोरी के झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें