शराब पीने के बाद दोस्त ही बन गए बेरहम कातिल
रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सुबह बगियापुर गांव के लोगों की जब नींद खुली तो, गांव में एक अधेड़ का शव मिलने से वहां दहशत फैल गई, शव को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता था कि उस मृतक को बड़ी ही बेरहमी से पीट-पीटकर मार दिया गया होगा, उस लाश को देख गांव वालों ने घटना की सूचना तुरंत शहर कोतवाली में पुलिस के अधिकारियों को दी, सूचना मिलते ही पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
जांच के दौरान पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बगिया पुर गांव निवासी राज किरण सिंह पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह जिसकी उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है का शव रविवार सुबह खेत में मिला, गांव में आग की तरह फैली इस खबर से सारे ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए, मृतक के परिवार वालों को भी सूचना दी गई मौके पर पहुंची पत्नी ने अपने पति का खून से सना शव देख मूर्छित हो गई।
पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि ग्रामीणों ने मृतक राज किरण को शनिवार की शाम अंधेरा होने के बाद अपने साथी कंगन और कल्लू के साथ देखा था, वह सब शराब पीने की तैयारी कर रहे थे, इसी आधार पर यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि घटना कल रात की ही रही होगी जिसमें मृतक अपने मित्रों के साथ शराब पी रहा था उसी बीच उन्हें किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हुई और फिर मारपीट भी हुई जिसमें राजकरण की मौत हो गई।
पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मृतक के दोनों साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही इस केस को सुलझा लेने की बात भी कही है।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें