शर्मनाक – पिता की अश्लील हरकतों से तंग आकर घर से भागी पांच बहनें
रामनगर: कालाढूंगी क्षेत्र में रिश्तो को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहा कलयुगी पिता की गलत हरकतों से अजीत आ चुकी चार बहने घर से भाग गई। मध्यरात्रि तक जंगल में भटकने के बाद उन्होंने क्षेत्र के ही एक ग्रामीण के घर में शरण ली। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। पांचों बहनों को हल्द्वानी की वन स्टाप संस्था के सुपुर्द किया गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली पांच बहनें घर से भाग गई। आधी रात तक जंगल में भटकने के बाद उन्होंने क्षेत्र के ही किसी ग्रामीण के वहा रात गुजारी। जिसके बाद शुक्रवार को जब वह भंडारपानी के समीप घूम रही थी तो लोगों ने उन्हें पूछताछ के लिए रोक लिया। इसी बीच वहा से गुजर रही महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्षा अमिता लोहनी ने उनसे पूछताछ की। जिसके बाद लड़कियों ने बताया कि उनके पिता बड़ी बहन से गलत हरकत करते हैं। जिससे परेशान होकर पांचों बहनें घर से भाग गई। घर से भाग कर आई बहनों ने घर जाने से साफ इन्कार कर दिया। जिसके बाद अमिता लोहनी
उनको कालाढूंगी थाने ले गई। जहां पर बड़ी बहन ने लिखित रूप से अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चूंकि मामला पटवारी क्षेत्र का है इसलिए तहरीर पर जीरो एफआइआर दर्ज कर पटवारी क्षेत्र को भेजा जाएगा। पांचों बहनों घर नहीं जाना चाहती हैं इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से उनको वन स्टाप संस्था के सुपुर्द किया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें