शौचालय स्तेमाल करने पर अधिकारी ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को पीटा

खबर शेयर करें -

संवाददाता : सितारगंज के बराखोली रेंज में एक वन अधिकारी ने अपने निजी शौचालय का प्रयोग करने पर दैनिक वेतनभोगी कर्मी और उसकी पत्नी समेत दोनों बेटों को घर में घुसकर पीट दिया। मामले में जहा पुलिस जांच का रही है वही वनविभाग द्वारा विभागीय जांच की जा रही है। वही
सितारगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए शिला देवी पत्नी रमाशंकर पाठक ने बताया कि उसके पति बाराकोली रेंज के कार्यालय परिसर में गार्ड हैं। उनका परिवार वन विभाग के कार्यालय परिसर में बने भवन में रहता है। रविवार को उनका शौचालय जाम हो गया जिसके बाद उन्होंने परिसर में बने अन्य शौचालय को स्तेमाल करना चाहा। जिसके बाद अधिकारियों ने आपत्ति जताई तो वह अपने कमरे में लौट आया। आरोप है कि कुछ देर बाद वन विभाग का एक अधिकारी उसके कमरे में घुस गया। और उनके साथ मारपीट करने लगा। महिला ने पुलिस कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। इधर प्रकरण संज्ञान में आने पर वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने भी मामले में विभागीय जांच करने की बात की है।